इस महीने में सूर्य और देवी की भी उपासना की जाती है और इसी महीने देवशयनी एकादशी के दिन से श्री हरि विष्णु शयन के लिए चले जाते हैं जिसके कारण अगले चार माह तक शुभ कार्यों को करने की मनाही है।
- आषाढ़ मास के पहले दिन खड़ाऊं, छाता, नमक तथा आंवले का दान किसी ब्राह्मण को किया जाता है
- आषाढ़ मास के पहले दिन खड़ाऊं, छाता, नमक तथा आंवले का दान किसी ब्राह्मण को किया जाता है
- इसी महीने में श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा भी निकाली जाती है
- इस महीने में सूर्य और देवी की भी उपासना की जाती है
- इस महीने में तंत्र और शक्ति उपासना के लिए "गुप्त नवरात्रि" भी मनाई जाती है
- इसी महीने से श्री हरि विष्णु शयन के लिए चले जाते हैं
- अगले चार माह तक शुभ कार्यों की वर्जना रहती है
- आषाढ़ माह की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का महान उत्सव भी मनाया जाता है
Comments
Post a Comment