Jaya Ekadashi 2019 25-9-2019 बुधवार के दिन भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को जया एकादशी या अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है। आज 26 अगस्त दिन सोमवार को जया एकादशी है। इस दिन जगत के पालनहार भगवार श्रीहरि विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है, प्रसन्न होकर वे अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं। भक्त उनकी कृपा से सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं।
जया एकादशी पूजा विधि
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा अराधना करनी चाहिए। जो भी व्यक्ति जया एकादशी रहते हैं, उनको एकादशी के दिन श्री हरि का ध्यान करके संकल्प करना चाहिए।
स्नान के बाद पूजा स्थान पर भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें और धूप, दीप, चंदन, फल, तिल एवं पंचामृत से उनकी पूजा करें। दिनभर भाग्वाथ्गीथा पारायण रखें और रात के समय भगवत जागरण करें। अगले दिन द्वादशी को पूजा पाठ के बाद दान करें और फिर पारण करें।
Comments
Post a Comment